भोपाल। नगरीय निकायों द्वारा विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व/गैर-राजस्व करों की वसूली में 8 प्रतिशत और सम्पत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि इससे नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति में सुधार आयेगा। साथ ही नगरीय निकायों में और अधिक विकास कार्य किये जा सकेंगे।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुँचना चाहिये। इसके लिये नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाये जायें। राज्य मंत्री कावरे शुक्रवार को बालाघाट कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप नगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ई-केवाईसी एवं फार्म भरने के लिए लगाए गए अतिरिक्त शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि योजना के शिविर 30 अप्रैल तक इसी प्रकार निरंतर संचालित होते रहेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चिंता न करें सभी बहनों के ई-केवाईसी के साथ ही फार्म भी भरे जाएगें।
भोपाल। प्रदेश में निम्न आय वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण प्राप्त करने में कठिनाई होती है क्योंकि बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक ऋण प्राप्त करने पर कोलेट्रल सिक्युरिटी मांगी जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक व्दारा जारी निर्देश अनुसार वर्तमान में उच्च शिक्षा हेतु बैंक से ऋण प्राप्त करने पर 4 लाख रूपये तक के ऋण हेतु किसी प्रकार की कोलेट्रल सिक्युरिटी की आवश्यकता नहीं होती।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में युवा उद्यमियों के साथ बरगद, मौलश्री और कदंब के पौधे लगाए। जबलपुर के आशीष अहिरवार, कमल ठाकुर और नीरज ठाकुर पौध-रोपण में शामिल हुए।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज राजभवन स्थित पुलिस बैरक में पुलिस कर्मियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट का भूमि-पूजन किया। साथ ही गेती चला कर निर्माण कार्य की शुरूआत की। प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण दीप्ति गौड़ मुखर्जी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा एवं अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल, 2023 को भोपाल का दौरा करेंगे। प्रातः लगभग 10 बजे प्रधानमंत्री भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होंगे। उसके बाद लगभग सवा तीन बजे, प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रामनवमी पर जनजातीय संग्रहालय प्रांगण में महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, स्व-सहायता समूह की दीदी और छात्रा से महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयाम पर संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहन और बेटियों को शक्ति पर्व नवरात्रि और रामनवमी की बधाई दी और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों के प्रभाव और निर्णयों की पृष्ठभूमि से अवगत करवाया। यह चर्चा-सत्र लगभग एक घंटे तक चला, जिसमें बहन और बेटियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से सवालों के माध्यम से महिला-कल्याण से जुड़ी जिज्ञासाओं का जवाब प्राप्त किया।
भोपाल। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने गुरूवार को सीहोर जिले में सीहोर, आष्टा और कोठरी नगरों का दौरा कर स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कायाकल्प अभियान में निर्मित की जा रही सड़कों का मुआयना भी किया।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं के फँसे होने की घटना पर तत्काल संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए।